बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की नई नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मोनिका, माई डार्लिंग’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। मुंबई में चल रहे फिल्म सम्मेलन में हुमा कुरैशी ने इस बारे में बात की।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए हुमा ने बताया की एक उत्साही महिला के बारे में लोग किस तरह के विचार रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बोल्ड या आकर्षक महिला को देखता है, तो वह उसके चरित्र के बारे में एक पहले से तय किये विचार की बात करता है।
हुमा ने अपने बयान में आगे कहा कि एक निडर महिला के बारे में लोग पहले से ही एक राय बना लेते हैं, मैं मोनिका में मुझे कास्ट करने के लिए निर्माता की शुक्रगुजार हूं।
राजकुमार राव की फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन वसन बाला ने किया है। pic.twitter.com/7JgeKXw3fQ
— NewsBytes हिन्दी (@NewsbytesHindi) November 1, 2022
एक्ट्रेस ने कहा कि हमने फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की। आगे वह बताती है कि इस किरदार के साथ बोल्ड वुमन को लेकर रूढ़ियों को तोड़ने की कोशिश की गई है।