अगर आज आप रेल से कहीं जाने की तैयारी में हैं तो एक बार अपना रिज़र्वेशन ठीक से जांच लें। कईं कारणों के चलते भारतीय रेलवे ने आज बहुत सी ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
आज रद्द और डायवर्ट अथवा रेशेड्यूल ट्रेनों की संख्या 178 है। इनमे 18 ट्रेनों का रूट बदला गया है। जिन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है उनकी संख्या 12 है।
सफर से पूर्व भी रेलवे की ओर से इस लिस्ट में बदलाव किये जाने की उम्मीद है। ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है। सी सम्बन्ध में यात्री ताज़ा जानकारी पाने के लिए बेवसाइट का प्रयोग करें।
रेलवे ने आज 154 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, 18 ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ है और 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया गया है.#IndianRailways #Trains https://t.co/ayU7xTdyrb
— ABP News (@ABPNews) October 17, 2022
हालाँकि इस सम्बन्ध में हर दिन भारतीय रेलवे द्वारा जानकारी शेयर की जाती है। सम्बंधित जानकारी को भारतीय रेल की इस इन्क्वाइरी की वेबसाइट पर कोई भी देखा जा सकता है।
वेबसाइट पर जाने के लिए निम्न पते पर जाएं-
https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes
- आपके स्क्रीन ऊपरी दाएं हिस्से में दिख रही तीन लाइनों वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करें।
- यहां से Exceptional Trains पर क्लिक करें।
- अब Cancelled Trains का विकल्प आएगा, रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें।
- ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प पर जाएँ। इस बीच आप अपनी ट्रेवल डेट सेट करना न भूलें।
- इसी तरीके से रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट भी देखी जा सकती है।