नई दिल्ली। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने ऐसी अनोखी डिवाइस बनाई गयी है जिसे पहनने पर शुगर लेवल कंट्रोल हो जायेगा। इस डिवाइस को नाम दिया गया है आर्टिफिशियल पैंक्रियाज । यह एक ऑटोमैटिक डिवाइस है। जिसे पहनने पर ब्लड में शुगर लेवल अपने आप कंट्रोल हो जाता है। यह डिवाइस इतनी कारगर है कि इसे पहनने वाले डायबिटीज मरीजों को इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं लगवाना पड़ेगा। डिवाइस अगले साल तक मार्केटें उपलब्ध होगी।
फोन जितने साइज की इस डिवाइस को शरीर में कपड़ों के नीचे पहना जा सकता है। ये आर्टिफिशियल पैंक्रियाज डिवाइस ऑन होते ही शरीर में ग्लूकोज लेवल को मॉनिटर करना शुरू कर देती है। इसके बाद जरूरत पडऩे पर रेग्युलर इंटरवल पर डायबिटीज मरीज की स्किन में इंसुलिन को पैचेज के जरिए भेजती रहती है। डिवाइस के टेस्ट के दौरान तीन महीने तक मरीजों को इसे पहनाने के बाद देखने को मिला कि उनके ग्लूकोज का लेवल 11 फीसदी तक बढ़ गया।
ब्रिटेन की डायबिटीज डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ. एलिजाबेथ रोबर्टसन का कहना है कि डिवाइस डायबिटीज मरीजों की जिंदगी को बदल देगी। विशेषतौर पर यह उन मरीजों के लिए काफी फायदेमेंद होगी जो भाग-दौड़ के चलते ग्लूकोज व शुगर लेवल को कंट्रोल नहीं कर पाते हों।
भारत में लगभग 5 करोड़ डायबिटीज के मरीज हैं। इसकी वजह से ज्यादातर लोगों को समय-समय पर इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाना होता है। जबकि, टाइप-2 स्टेज के मरीजों को कई बार हर घंटे उंगलियों में इंजेक्शन के सहारे ब्लड में ग्लूकोज लेवल का टेस्ट करना होता है। लेकिन यह डिवाइस पहनने के बाद इंसुलिन के इंजेक्शन से छुटकारा मिल जाएगा।