बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 6,298 मामले दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत जाने वाले आंकड़ों के अनुसार इसी बीच 5,916 लोगों ने इस बीमारी से निजात भी पाई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले इन आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में कोरोना के 46,748 सक्रिय मामले हैं। ये संख्या कुल कोरोना मामलों के 0.10 प्रतिशत है। इस बीच दैनिक संक्रमण दर 1.89 प्रतिशत दर्ज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत हो गया है।
बीते एक दिन में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 है। इस समय देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,273 हो गई है। इस बीच 43947756 लोग सेहतमंद भी हुए हैं।
इस दौरान टीकाकरण अभियान के तहत 19,61,896 लोगों को कोरोना का टीका बीते 24 घंटों में लगाया गया। अब तक टीकाकरण के तहत 2,16,17,78,020 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है।