सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ 58676.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी लगभग सौ अंकों की तेजी के साथ 17480 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। दुनियाभर में शेयर बाजार इस समय बढ़ोत्तरी के संकेत दे रहे हैं।
सप्ताह के चौथे दिन शेयर के कारोबार में भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उछल कर 58676.31 के स्तर पर कारोबार करता नज़र आया। निफ्टी भी लगभग सौ अंकों की तेजी के साथ 17480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
विश्व के बाजारों से भी इस समय अच्छे संकेत मिल रहे हैं जिससे भारतीय बाजार में भी मजबूती के संकेत नज़र आ रहे हैं। बुधवार को अमेरिका के बाजारों में शानदार वापसी नज़र आई। डाऊ जोंस 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि नैस्डेक में भी 2.6% की तेजी देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी भी 61 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार कर रहा है। यह फिलहाल 17500 के स्तर पर है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर देखने को मिलीं। साथ ही ब्रेंड क्रूड की कीमतों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह 97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) वाले बाजार में बुधवार को 756 करोड़ रुपये की खरीदारी दर्ज की गई जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ये 518 करोड़ रुपये की बिकवाली की।