दुनिया के सबसे बुजुर्ग पांडा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया।
हांगकांग के एक थीम पार्क में एनएन नाम का एक पांडा पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रहा था, जिससे उसकी सेहत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी।
पार्क के प्रबंधन ने पांडा की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि यह हमारे परिवार का हिस्सा है और पांडा का पर्यटकों के साथ बड़ा ही दोस्ताना व्यवहार रहा।
एनएन की साथी महिला पांडा जिया भी सबसे उम्रदराज महिला पांडा होने का खिताब मिल चुका है। जिया की 2016 में 38 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी। पांडा की जोड़ी को चीनी सरकार द्वारा हांगकांग को उपहार में दिया गया था।