टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। इंग्लैंड दौरे पर टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। कोरोना महामारी के कारण आखिरी टेस्ट अब कराया जा रहा है। आखिरी टेस्ट मैच से ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को रेस्ट दिया गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया 4 दिन का एक वॉर्म-अप मैच के अलावा दो टी20 अभ्यास मैच भी खेलेगी।
अपनी रणनीति के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट खेला जाना है।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस दौरे पर टीम इंडिया को एक टेस्ट, 3 टी20 और वनडे मैच खेलने हैं।
इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया 16 जून को रवाना हो गई थी, लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम के साथ नहीं गए थे । रिपोर्ट के मुताबिक आर अश्विन पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और वे जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। उम्मीद है कि अश्विन अगले 24 घंटों में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते है।
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। अश्विन ने भारत के लिए अभी तक कुल 86 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बीच अश्विन ने कुल 442 विकेट चटकाए हैं। अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। उनके नाम टेस्ट में 2931 रन दर्ज हैं।