ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में विश्वास मत साबित कर दिया। बोरिस जॉनसन को 211 मत मिले जबकि उनके खिलाफ 148 वोट डाले गए। कंजरवेटिव कमेटी के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी के मुताबिक़ कुल 359 वोट डाले गए। इनमें से कोई भी मत पत्र रिजेक्ट नहीं हुआ।
ब्रिटिश मंत्री जेम्स क्लेवरली के मुताबिक़ बोरिस जॉनसन के लिए यह एक आसान जीत थी। उन्होंने जॉनसन के विरोधियों को अब अपने प्रयास रोक देने की बात कही है। बोरिस जॉनसन की इस जीत को शिक्षा सचिव नादिम जाहावी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के लिए ख़ुशी की रात मनाने की बात कही है क्योंकि उनके लिए बोरिस जॉनसन का सहयोग बना रहेगा।
ट्रस्ट वोट में बच गई यूके प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन की कुर्सी. #Borisjohnson #TrustVote #UK https://t.co/Rh4HvdlNcL
— NDTV India (@ndtvindia) June 7, 2022
इस मतदान में कि 57 वर्षीय जॉनसन के मत घटने की उम्मीद की जा रही थीं जिसका कारण पार्टी और सरकार में बढ़ते विरोध को माना जा रहा था। इस मतदान में जॉनसन को 211 सांसदों का विश्वास मिला जबकि विरोध में पड़े 148 वोटों से स्पष्ट हो गया कि कंजरवेटिव पार्टी के 40 फीसदी सदस्य उनके विरोध में हैं।
ब्रिटिश राजनीति के विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि जॉनसन विश्वास मत जीत जाएंगे, मगर इस मतदान से उनके नेतृत्व को झटका लग सकता है। कोविड नियमों को तोड़ने से जुड़े पार्टीगेट स्कैंडल मामले में 40 से ज्यादा पार्टी सांसद उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।