भारत के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने यूनान में चल रही 12वीं अंतरराष्ट्रीय लंबी कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इंटरनेशनल जंपिंग मीट में मुरली ने 8.31 मीटर की कूद लगाकर ये पदक हासिल किया। इस स्पर्धा में स्वीडन के टोबियास मोंटलेर ने 8.27 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक जबकि फ्रांस के जुलेस पोमेरी ने कांस्य पदक जीता था। सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ी ही आठ मीटर से आगे निकल सके।
ओलंपिक में भागीदारी कर चुके श्रीशंकर के पास 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। ओलंपिक के बाद से पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले रहे मुरली ने अभ्यास में 7.88 और 7.71 मीटर की कूद लगाई थी।
भारत के लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर (#MuraliSreeshankar) ने ग्रीस में 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में 8.31 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। pic.twitter.com/ki3vxltRkz
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 26, 2022
23 साल के मुरली श्रीशंकर केरल के रहने वाले हैं। मुरली ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी। उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। मुरली टोक्यो में ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 7.69 मीटर की बेस्ट जंप के साथ वे संयुक्त रूप से 24वें नंबर पर रहे थे। मुरली फाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सके थे।