उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सुचारु रूप से जारी है।इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है।
विधानसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश राज्य में मतदान हो रहे हैं। इस दौरान चुनाव आयोग लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी कर रहा है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दिन में 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में सुबह ही अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे। इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।
UP election 6th phase Live: 21.79% polling recorded till 11am https://t.co/RJij7jV349
— Hindustan Times (@HindustanTimes) March 3, 2022
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 11 बजे तक तक अंबेडकरनगर में 23.15 प्रतिशत, बलिया में 21.85 प्रतिशत, बलरामपुर में 18.81 प्रतिशत, बस्ती में 23.31 प्रतिशत, देवरिया में 19.64 प्रतिशत, गोरखपुर में 21.73 प्रतिशत, कुशीनगर में 23.23 प्रतिशत, महाराजगंज में 21.22 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 20.74 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 23.48 प्रतिशत वोटिंग हुई।