नए साल पर 15 से 18 साल उम्र के बच्चों के लिए वैक्सिनेशन का तोहफा है। एक जनवरी 2022 से कोविन पोर्टल या ऐप पर 15 से 18 साल के किशोरों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो सुबह 10 बजे खुल गई है। सोमवार से इनका वैक्सिनेशन भी शुरू हो जाएगा।
CoWin registrations for the #COVID19 vaccination for children aged 15 to 18 years begins today pic.twitter.com/qr0OMlbo0P
— ANI (@ANI) January 1, 2022
जिन किशोरों के पास आधार कार्ड नहीं है वो सिर्फ अपने 10वीं के आईडी कार्ड के साथ वैक्सिनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए –
आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in पर रजिस्टर करें। अगर वो पहले से रजिस्टर हैं तो अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
नए रजिस्ट्रेशन के लिए ID टाइप, फोन नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा।
इसके बाद यहां बच्चे का जेंडर और उम्र बतानी होगी।
फिर मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसेज आएगा।
फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालकर वहां के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट में से कोई सेंटर चुन पाएंगे।
इसके बाद उस सेंटर पर डेट और टाइम के साथ अपना वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करना होगा।
जिन बच्चों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं है वे अपना पहचान पत्र लेकर वैक्सिनेशन सेंटर पर जाएं और वहां ऑन-साइट वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग करा लें।