नए कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉनके बारे में अमेरिकी वैज्ञानिक फौसी ने दावा किया है कि ये वेरियंट ‘डेल्टा’ वेरियंट से ज्यादा गंभीर नहीं है। फौसी से पहले भी कई वैज्ञानिक यह कह चुके है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अधिक संक्रामक तो है लेकिन ये डेल्टा जितना घातक नहीं।
#BREAKING Omicron Covid variant 'almost certainly' not more severe than Delta, top US scientist Fauci tells AFP pic.twitter.com/2mez0stPhh
— AFP News Agency (@AFP) December 7, 2021
हालांकि अभी कई देशों में इस संबंध में शोध चल रहे है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक़ ओमिक्रॉन 38 से ज्यादा देशों में फैल गया है, लेकिन अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।