मुंबई: एक्टर सलमान खान ने हाल में रिलीज़ अपनी फिल्म ‘‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’’ को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गयी आतिशबाजी का एक वीडियो शेयर करने के साथ अपने फैंस से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का अनुरोध किया, जिससे ‘‘भयंकर आग’’ लगने का खतरा हो।
सलमान खान इंस्टाग्राम पर ये रिक्वेस्ट सोशल मीडिया साइट पर करते हुए लिखा – ‘‘अपने फैंस से हॉल के अंदर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।’’
After urging fans to not burst crackers inside cinema halls, #SalmanKhan has yet another request – see his full post https://t.co/GkGZa2ULid
— @zoomtv (@ZoomTV) November 28, 2021
खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी सभागार के भीतर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी प्रशंसकों से यह अनुरोध है…आपका शुक्रिया।’’ ‘‘अंतिम’’ महेश मांजरेकर के निर्देशन वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसमें आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और सचिन खेडेकर भी हैं. यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।