सोलन, 04 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में सोलन के एक किसान ने सेब के पौधे नेपाल को निर्यात करने की अनूठी उपलब्धि हासिल की है।
नेपाल के सुदरपश्चिम प्रदेश के विधायक गेल्बू सिंह बोरा समेत दस लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल आज देश के ‘मशरूम नगर‘ के रूप में विख्यात सोलन पहुंचा और अश्वनी खुर्द स्थित प्रदीप वर्मा की नर्सरी से सेब के पौधे भेजने का ऑर्डर दिया। प्रदीप वर्मा, जो शिमला जिले के चोपल से हैं, यहां उनकी नर्सरी में यह प्रतिनिधि मंडल आया।
बोरा ने इस अवसर पर कहा कि उनके इलाके और हिमाचल प्रदेश में पर्यावरणीय समानताएं हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और इसी संदर्भ में यहां से पौधे लेकर वहां दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि शुरू में प्रायोगिक तौर पर 35000 पौधे लिये जाएंगे और यदि सब ठीक रहा तो और पौधों का आयात किया जाएगा।
प्रदीप ने कहा कि नेपाल सरकार की इस पहल को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार को राज्य में बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। प्रदीप की नर्सरी से किंग रॉट, रेड वेलोक्स, डार्क ब्राऊन गाला समेत विभिन्न किस्मों के सेब के पौधे नेपाल निर्यात किये जाएंगे।