नई दिल्ली 28 जुलाई : देश के छोटे शहरों को विमानन सेवा से जोड़ने के लिए शुरू की गई उड़ान योजना के चौथे चरण के लिए जल्दी ही निविदाएं आमंत्रित किए जाएंगे।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के बीच प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में उड़ान योजना काफी सफल रही है और इससे तहत दूरस्थ क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि सस्ते विमानन सेवा को भी बढ़ावा दिया गया है जिससे भारतीय विमानन उद्योग को भी लाभ हुआ है।
पिछले दो वर्षों में यात्रियों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष में 6.5 करोड़ लोगों ने हवाई सेवा का उपयोग किया। यदि कोरोना काल नहीं होता तो यह संख्या 10 करोड़ तक हो सकती थी।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद विमानन सेवा की मांग में तेजी बनी हुई है और पिछले दो वर्षों में यात्रियों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष में 6.5 करोड़ लोगों ने हवाई सेवा का उपयोग किया। यदि कोरोना काल नहीं होता तो यह संख्या 10 करोड़ तक हो सकती थी।
मंत्री ने कहा कि उड़ान के तहत यात्री के साथ ही माल परिवहन को भी शामिल किया जा रहा है जिससे तत्काल खराब होने वाले उत्पादों को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने में आसानी हो रही है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों का माल परिवहन में मात्र दो प्रतिशत हिस्सेदारी थी जो 2 वर्षों में बढ़कर 31 प्रतिशत हो गई है और अभी देश में यात्री एवं माल परिवहन के क्षेत्र में 28 विमानन कंपनियां कार्यरत है।