मुंबई 26 जुलाई : एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 9.46 अंक की मजबूती के साथ 52,985.26 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही करीब 200 अंक लुढ़कते हुये 52,783.63 अंक तक उतर गया। इसके बाद सँभलते हुये यह 53,045.81 अंक तक चढ़ा भी। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 54.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,029.95 अंक पर था।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्रों की कंपनियों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया जबकि आईटी, टेक और एफएमसीजी क्षेत्रों की कंपनियों में तेजी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.75 अंक टूटकर 15,849.30 और एक समय 15,797 अंक तक उतर गया था। यह ऊपर 15,877.15 अंक तक गया। खबर लिखे जाते समय यह 12.55 अंक यानी 0.08 फीसदी ऊपर 15,868.60 अंक पर था।