ओलंपिक के लिए टोक्यो जाने से पहले भारतीय टीम के सभी सदस्यों का होगा वैक्सिनेशन: IOA
आईओए ने कहा कि, ओलंपिक के लिए तोक्यो जाने से पहले भारतीय दल के सभी सदस्यों का टीकाकरण पूरा होगा।आईओए ने शनिवार को बताया था कि अभी तक कुल 148 खिलाड़ियों ने कोविड-19 के खिलाफ कम से कम पहला टीका लगवा लिया है। इसमें से 17 ने टीके के दोनों डोज ले लिये है।
नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को कहा कि तोक्यो खेलों के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को कोविड-19 के खिलाफ टीके का पहला डोज मिल गया है और उन्हें ओलंपिक के लिए देश से प्रस्थान करने से पहले इसका दूसरा डोज मिल जाएगा।
आईओए ने इससे पहले बुधवार को तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले सभी राष्ट्रीय (खेल) महासंघों से खिलाड़ियों और अधिकारियों के टीकाकरण का विवरण मांगा था। ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। आईओए ने कहा, ‘‘ आईओए सुनिश्चित कर रहा है कि उसके माध्यम से तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों और प्रतिनिधि सदस्यों सहित सभी प्रतिभागी सभी सावधानियों का पालन करें।