वेरावल, 09 मार्च : गुजरात में गिर सोमनाथ ज़िले के गिर गढड़ा तालुक़ा में गिर वन क्षेत्र में लगभग दो साल पहले ग़ैर क़ानूनी ढंग से शेर को परेशान कर मुर्ग़ी का शिकार करने और इसका वीडियो बनाने के मामले में एक स्थानीय अदालत ने कुल सात में से छह आरोपियों को सज़ा सुनायी है।
गिर गढड़ा की अदालत के जूडिशल मैजिस्ट्रेट एस दवे की अदालत ने इस मामले में पांच आरोपियों को 3 साल की सज़ा और 10 हज़ार जुर्माना तथा एक को एक साल की सज़ा सुनायी। राजस्थान निवासी एक अन्य को बरी कर दिया।
मुख्य आरोपी इलयास अबत्रेमन ने अपनी ज़मीन पर 19 मई 2018 को बाहर से आए लोगों के लिए इस ग़ैर क़ानूनी लायन शो का आयोजन किया था। उसने हाथ में मुर्ग़ी पकड़ कर शेर को ललचाते हुए विडीओ बनाया था जो सोशल मीडिया में काफ़ी वायरल हो गया था। अदालत ने कल यह सज़ा सुनायी।
ज्ञातव्य है कि गुजरात के तीन जिलो में फैला गिर वन पूरी दुनिया में एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक निवास है। यह 600 से अधिक शेर रहते हैं। इनमे शेरों के ग़ैर क़ानूनी लायन शो के आयोजन भी होने की रिपोर्टें सामने आती रहती हैं और ऐसे में वन विभाग सख़्त क़दम उठाता है।