म्यांमार की नेता आंग सान सू की सहित अन्य म्यांमार के नेताओं को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के प्रवक्ता मायो नयुंट ने दावा किया है कि राष्ट्रपति समेत सत्ताधारी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति ऐसी थी कि सैन्य तख्तापलट और सत्ता पर कब्जा हो रहा था।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा- “मैं अपने लोगों से कहना चाहता हूं कि वे प्रतिक्रिया न दें बल्कि कानून के अनुसार काम करें।” उन्होंने कहा- “मुझे भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।”
विवादित चुनाव परिणामों के बाद म्यांमार की सेना और नागरिक सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है। एक बयान में सेना ने सुझाव दिया कि यदि पिछले साल के चुनाव में वोट धोखाधड़ी का मुद्दा हल नहीं हुआ, तो सेना म्यांमार पर नियंत्रण कर लेगी। म्यांमार की सेना ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि आंग सान सू की ने पिछले साल चुनाव जीता था।