भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने विम्बलडन में एक सफलता और हासिल की है। दुनिया की नंबर एक जोड़ी और गत चैंपियन भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहेल और लातविया की जेलेना ओस्टेपेन्को को 6-1, 6-0 से हराया। इसके साथ ही इन दोनों ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के महिला डबल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला जीतने में महज 46 मिनट का समय लगाया। सानिया-हिंगिस की विपक्षी जोड़ी मैच में सिर्फ एक गेम ही जीत पाई और पांच बार विपक्षी जोड़ी की सर्विस तोड़ी गयी।
इस बीच पुरुष डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया की छठी सीड जोड़ी की चुनौती तीसरे दौर में पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में टूट गई। बोपन्ना-मेर्जिया को फिनलैंड के हेनरी कोंटीनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स की 10वीं सीड जोड़ी ने दो घंटे 55 मिनट में 2-6, 6-3, 6-4, 6-7, 8-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। पुरुष डबल्स में बोपन्ना की हार के साथ भारतीय चुनौती खत्म हो गई हालांकि मुकाबला जबरदस्त रहा।