अलर्ट-मुम्बई के रिटेल व्यापारियों के लिए थोक सब्जी के सबसे बड़े बाजार नवी मुम्बई एपीएमसी मार्किट में 15 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच 600 से 700 ट्रक सब्जियां आ जाने से अचानक बाजार में सभी सब्जियों के दाम आधे से भी कम हो गए है-
इसके कारण मुम्बई के बाजार में भी सभी सब्जियां बेहद सस्ते दाम में मिल रही है–हालात ये हो गए है कि अभी कुछ हफ्ते पहले 150 से 200 रुपये किलो बिकने वाली मटर आज थोक मंडी में 15 रुपये किलो बिक रही है—रिटेल बाजार याने मुम्बई की सड़कों पर सब्जी विक्रेता भी हरी मटर 25 से 30 रुपये किलो में बेच रहे है
आज का थोक मंडी बाजार भाव इस प्रकार है
मटर – 16
लौकी – 12 ते 20
बैंगन – 8 ते 10
भिंडी – 20 रुपये प्रतिकिलो
हरी धनिया- 5 रुपये बंडल
मेथी – 5 रुपये
मिरची – 24 रुपये प्रतिकिलो
गोभी – 5 रुपये प्रतिकिलो
फूल गोभी– 5 ते 6 रुपये प्रतिकिलो
टमाटर- 20 रुपये प्रतिकिलो
काकडी – 12 ते 16
गाजर – 14 ते 18 रुपये
शिमला मिर्च– 16 ते 20 रुपये
बिन्स – 25 ते 30
एपीएमसी बाजार के व्यापारियों का कहना है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में बेमौसम बरसात के कारण कई किसानों ने फसल खेत में खराब न हो इसके लिए जल्द फसल तोड़ ली और मंडी में ले आये ताकि सही दाम मिल जाये लेकिन महारास्ट्रभर के किसानों की ट्रक आ जाने से सब्जियों के दाम अचानक गिरने शुरू हो गए—अब ये हालात अगले 2-3 हफ्ते तक बने रहेंगे