वाशिंगटन 15 दिसंबर : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प पर अमेरिकी जनता की इच्छाओं और कानून के अनादर का आरोप लगाया है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर श्री बिडेन ने कहा “ हमने इससे पहले कभी नहीं देखा कि एक विपक्ष ने इस तरह से लोगों की इच्छा, कानून तथा संविधान का अनादर किया हो।’
उन्होंने आगे कहा कि शुक्र है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से उनके इस प्रयास को तत्काल पूरी तरह से खारिज कर दिया। अदालत ने राष्ट्रपति ट्रम्प को स्पष्ट संकेत दिया कि वह देश के लोकतंत्र के विपरीत नहीं जा सकते। साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने 306 निर्वाचित वोट हासिल किये हैं। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 538 निर्वाचित वोटों में से 270 वोटों की जरूरत होती है।