मुरैना, 12 दिसंबर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नाबालिग लड़की की शादी को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा रुकवाने के बाद दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन की ग्यारह वर्षीय छोटी बहन का अपहरण कर ले गया।
पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए कल ही बालिका को मुक्त करा लिया, लेकिन आरोपी दूल्हा अब भी गिरफ्त से बाहर है।
सूत्रों ने कहा कि जिले के अम्बाह अनुभाग के ग्राम पददुकापुरा में कल एक 14 वर्ष की किशोरी की शादी होने की सूचना पर महिला एवं बाल विकास विभाग का दल सक्रिय हुआ और उसने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवाया। पुलिस जब बालिका वधु और उनके परिजनों को समझाने के लिये पोरसा थाने लेकर आई, तब मौका पाकर गुस्साया दूल्हा, दुल्हन की 11 वर्षीय बहन को अपहृत कर ले गया।
पुलिस ने कुछ ही देर में अपहृत किशोरी को दूल्हा विनोद सखबार (22) के चंगुल से मुक्त करा लिया। लेकिन दूल्हा मौके से भागने में सफल हाे गया। नाबालिग किशोरी की शादी करवाने का प्रयास करने वाली महिला शकुंतला सखबार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी दूल्हे की तलाश की जा रही है।