नयी दिल्ली 08 दिसंबर : आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सिंघु बाॅर्डर पर किसानों से मुलाकात और भारत बंद के समर्थन के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने नजरबंद कर लिया है।
आप के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को श्री केजरीवाल को नजरबंद करने का आरोप लगाते हुए संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी है। इस बीच मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे विधायकों को पुलिस ने मिलने से रोका और पीटा भी दूसरी तरफ आवास पर धरना दे रहे भाजपा नेताओं की पुलिस खातीरदारी में लगी है।
सौरभ भारद्वाज के मुताबिक़ केंद्र की भाजपा सरकार को डर है कि किसानों के भारत बंद में श्री केजरीवाल के शामिल होने से झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा इसीलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसानों का आंदोलन चलने तक मुख्यमंत्री को नजरबंद रखने के लिए दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है।
आप प्रवक्ता के अनुसार किसानों का आंदोलन जब से दिल्ली तक पहुंचा है, केंद्र सरकार काफी घबराई हुई है। केंद्र सरकार चाहती थी कि इन लाखों किसानों को दिल्ली के स्टेडियमों में कैद कर लिया जाएगा लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह करने से मना कर दिया। केंद्र सरकार के दवाब के बावजूद दिल्ली में उनकी सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी।
इस बारे में दिल्ली सरकार का कहना है कि किसान पिछले 6 महीने से अपने-अपने राज्यों में सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने इनकी बात नहीं सुनी तो आज इनको दिल्ली आना पड़ा। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल सोमवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा था कि वह एक सेवादार की तरह पूरी सरकार के साथ आपकी सेवा करेंगे।