पटना, : नये कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ दिल्ली समेत देशभर में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की ओर से प्रतिबंधित इलाके में प्रशासन की अनुमति के बिना धरना और कोविड नियमों का उल्लंघन किए जाने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत 20 नेताओं और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है
गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत कुमार वत्स ने यहां बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में शनिवार को गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया जबकि प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बाद भी गांधी मैदान के गेट नंबर चार पर ही श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये । पुलिस ने उन्हें हटाने की काफी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने । इसी मामले में श्री यादव के साथ ही धरना में शामिल प्रमुख नेताओं और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
जिन 20 प्रमुख नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें श्री तेजस्वी यादव के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, आलोक मेहता और वृषिण पटेल, विधायक डॉ. रामानंद यादव तथा वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह यादव, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, मदन शर्मा, रामबली चंद्रवंशी, सुबोध कुमार यादव, संजय यादव, उर्मिला ठाकुर, अनीता देवी, के. डी. यादव, चंदेश्वर सिंह और रामनरेश पांडेय शामिल हैं।