बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर हैं. जबसे उनकी तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं.
एक्टर को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही है. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा- कोविड 19 नियमों के तहत, आमिर खान को भारत लौटने पर सरकारी हॉस्टल में 2 हफ्तों के लिए क्वारनटीन कर देना चाहिए.
आमिर खान ने रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की थी. इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में दोनों की इस मुलाकात की फोटोज तुर्की की प्रथम महिला एमीन ने शेयर की थीं.
तुर्की के राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दिया था. ऐसे आमिर खान को कई लोग एंटी नेशनलिस्ट भी बता रहे हैं. आमिर खान तुर्की में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए गए हुए हैं.