नई दिल्ली, 19 अगस्त: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का निर्देश दिया।
जस्टिस ऋषि केश रॉय ने मॉडल रिया चक्रवर्ती को सुशांत के पिता केके सिंह के माध्यम से पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई स्थानांतरित करने की याचिका खारिज कर दी और कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी सबूत सीबीआई को सौंप दिए जाएं।
अदालत ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सीबीआई मामले में एकमात्र जांच एजेंसी होगी और कोई भी राज्य पुलिस हस्तक्षेप नहीं करेगी।