जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ‘ उज्बेकिस्तान से यूजेडबी 3561 विमान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंचे हैं। यह विमान उज्बेक नागरिकों एवं दवाओं की भारतीय सहायता की खेप लेकर वापस ताशकंद जायेगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि एअर इंडिया के एक विमान से 139 भारतीय रियाद से दिल्ली आए हैं।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि रियाद से 139 और उज्बेकिस्तान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान से आया विमान वहां के नागरिकों एवं भारत से दवाओं की सहायता की खेप लेकर ताशकंद जायेगा।
21 Indians from Uzbekistan have just arrived in Delhi onboard UZB 3561. The flight will be carrying back Uzbek nationals and Indian medicine assistance to Tashkent.
Good work by Team @amb_tashkent under Ambassador @santjha.#VandeBharatMission
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 10, 2020
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ‘ उज्बेकिस्तान से यूजेडबी 3561 विमान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंचे हैं। यह विमान उज्बेक नागरिकों एवं दवाओं की भारतीय सहायता की खेप लेकर वापस ताशकंद जायेगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि एअर इंडिया के एक विमान से 139 भारतीय रियाद से दिल्ली आए हैं। भारतीयों को ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत यहां लाया गया है।