अमरीका, कोरोना से मरने वालों की संख्या 68 हज़ार से पार, ट्रम्प का वैक्सीन ढूंढ लेने का दावा
अमरीका में कोरोना वायरस से तबाहियों का क्रम जारी है और पिछले 24 घंटे में हज़ारों लोग इस ख़तरनाक बीमारी में ग्रस्त हुए और जान की बाज़ी हारे हैं।
अमरीकी मीडिया का कहना है कि अमरीका में अब तक 18 लाख 70 हज़ार 387 लोग कोरोना वायरस में ग्रस्त हो चुके हैं जिनमें से अब तक 68 हज़ार 570 लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है।
दूसरी ओर अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि उनका देश साल के अंत कर कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढ लेगा।
ज्ञात रहे कि अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि कोरोना वायरस से देश में मरने वालों की संख्या 1 लाख से नीचे रुक जाएगी हालांकि ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि कोरोना से अमरीका में 65 हज़ार से लेकर सात लाख तक जानें जा सकती हैं जबकि इससे पहले वाले उनके बयान के अनुसार अमरीका में 60 और 65 हज़ार लोग ही कोरोना के कारण मारे जाएंगे। (AK)