कोरोना से बनी स्थिति का दुरुपयोग करते हुए आतंकवादी गुट दाइश करबला सहित इराक़ के पवित्र स्थलों पर हमले करने की कोशश कर रहा है।इराक़ के स्वयंसेवी बल इश्दुश्शाबी ने करबला में दाइश के एक आतंकी हमले को विफल बना दिया।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार हश्दुश्शाबी की 26वीं बटालियन के कमांडर ने बताया है कि उनकी बटालियन ने करबला में हमला करने की दाइश की एक योजना को पूरी तरह से फेल कर दिया। इसी बीच हश्दुश्शाबी के एक अन्य कमांडर अबू हसन ने चेतावनी दी है कि दाइश के आतंकवादी, सामर्रा में पवित्र स्थलों पर हमला कर ना चाह रहे थे। उन्होंने हश्दुश्शाबी के जवानों से कहा है कि दाइश के आतंकी, सामर्रा में इमाम हसन असकरी के रौज़े को लक्ष्य बनाना चाह रहे हैं।
ज्ञात रहे है कि आतंकवादी गुट दाइश ने शनिवार की सुबह उत्तरी सामर्रा में इराक़ के स्वयंसेवी बलों पर हमला कर दिया था। दाइश के इस कायराना आक्रमण में हश्दुश्शाबी के 10 सदस्य शहीद हो गए थे जबकि 4 अन्य घायल हुए थे।parstoday.com