कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए एक ऑनलाइन इंडोर कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद भारत में ऐसे लोगों की मदद करना था जो महामारी के कारण बेरोजगार हो गए हैं.
देश के 70 से अधिक दिग्गज कलाकारों को लोगों ने साथ लाइव परफॉर्म करते हुए देखा. ‘आई फॉर इंडिया’ नाम के इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार रात फेसबुक पर हुआ और इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े नाम शामिल हुए. बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी कार्यक्रम का हिस्सा बने.
https://twitter.com/iamsrk/status/1257051099795787778
भारतीय सितारों के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाकार जैसे अभिनेता विल स्मिथ और गायक मिक जैगर भी शामिल हुए. करीब 5 घंटे तक चले ऑनलाइन कॉन्सर्ट के जरिए कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों के लिए पैसे इकट्ठा किए गए.
अनुमान के मुताबिक इस ऑनलाइन कंसर्ट के जरिए 3 करोड़ 75 लाख रुपये इकठ्ठा हुए. कंसर्ट के दौरान विल स्मिथ और मिक जैगर ने प्रवासी मजदूरों की परेशानियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि बिना काम के वे शहरी इलाकों में फंसे हुए हैं. मिक जैगर ने कहा, “वे और उनका परिवार भूखा हो सकता. आपसे जो बन पड़े वह दीजिए.”
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख ने अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया और एक गाना भी गाया. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस से राहत कोष में दान करने की अपील की.