इराक़ से अपने सैनिकों को बाहर निकालने के अमरीका के इनकार के बावजूद, जर्मनी का कहना है कि विदेशी सैनिकों के बारे में इराक़ी सरकार जो भी फ़ैसला लेगी वह उसे स्वीकार होगा।
जर्मन विदेश मंत्री हाइको मास ने सोमवार को जॉर्डन के अपने समकक्ष अयमन अल-सफ़दी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहाः विदेशी सैनिकों की इराक़ की सरज़मीन पर उपस्थिति के बारे में इस देश की संसद और प्रधान मंत्री का हालिया फ़ैसला उचित है और बग़दाद इस बारे में जब भी अंतिम निर्णय लेगा, हम उस पर अमल करेंगे।
जर्मन विदेश मंत्री का कहना था कि अपने सैनिकों को इराक़ से निकालने के बारे में हम न केवल इराक़ी सरकार से बातचीत कर रहे हैं, बल्कि किसी सही नतीजे तक पहुंचने के लिए अपने अन्य सहयोगियों के भी संपर्क में हैं।
ग़ौरतलब है कि 3 जनवरी को बग़दाद एयरपोर्ट के निकट, अमरीकी हमले में इराक़ी और ईरानी वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत के बाद, इराक़ी संसद ने देश से विदेशी सैनिकों को बाहर निकालने का बिल पारित कर दिया है, लेकिन अमरीका अपने सैनिकों को निकालने में टालमटोल कर रहा है।