लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज हुए एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन ने मोहम्मद मोहसिन की सुपुत्री डाक्टर सना मोहसिन को एमबीबीएस फाइनल ईयर में 10 गोल्ड मेडल्स 6 सिल्वर मेडल्स व दो ब्रोंज मेडल्स दिए।
इस कामयाबी पर शिया युवा नेता जनाब कल्बे हुसैन ने सना मोहसिन को दुआएं दीं और मोहम्मद मोहसिन को मुबारकबाद पेश की.