इजराइल में एक बार फिर राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। मौजूदा राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वे सरकार बनाने का प्रयास छोड़ रहे हैं।
नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने गठबंधन बनाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दरअसल, पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव में इजराइली जनता ने किसी पार्टी को बहुमत नहीं दिया।
120 सीटों वाली इजराइली संसद ‘नैसेट’ में बहुमत के लिए पार्टियों को 61 सीटों की जरूरत थी।
लेकिन राष्ट्रपति रिवलिन के मुताबिक, उन्हें नेतन्याहू के सरकार बनाने की ज्यादा उम्मीद थी। इसी के चलते नेतन्याहू को सरकार बनाने के लिए चार हफ्ते मिले। हालांकि, उनके नाकाम रहने के बाद अब यह मौका इजराइल के पूर्व सेना प्रमुख बेनी गैंट्ज को मिला है।
भास्कर डॉट कॉम के अनुसार, नेतन्याहू ने सोमवार को फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वे पिछले कई दिनों से बिना थके विपक्षी ब्लू एंड व्हाइट पार्टीके साथ सरकार बनाना चाहते थे।
लेकिन हर मौके पर गैंट्ज ने उन्हें मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अब बहुमत का फैसला राष्ट्रपति रिवलिन करेंगे। नेतन्याहू के इस ऐलान के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि वे गैंट्ज को गठबंधन बनाने का मौका देना चाहेंगे।
इसके बाद गैंट्ज को सरकार बनाने के लिए 28 दिन का समय मिलेगा। उनके असफल रहने की स्थिति में इजराइल में एक साल के अंदर तीसरी बार आम चुनाव होंगे।