इजरायल की शराब कंपनी माका ब्रेवरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। कंपनी ने अपनी शराब की बोतलों और केनों पर महात्मा गांधी के चित्र छापे हैं। कंपनी की करतूत पर कड़ी आपत्ति जताई गई है।
नवजीवन पर छपी खबर के अनुसार, केरल के महात्मा गांधी मेमोरियल फांउडेशन के अध्यक्ष ऐबी जे जोस ने इस पर आपत्ति जताते हुए शराब की बोतलों और केनों पर राष्ट्रपिता के चित्र को हटाने की मांग की है। फांउडेशन के अध्यक्ष ऐबी जे जोस ने इस संबंधन में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिकखर शिकायत की है।
ऐबी जे जोस ने कहा कि शराब की बोतलों पर छापे गए चित्र को अमित शिमोनी नाम के व्यक्ति ने डिजाइन किया है। जोस ने कहा, ‘‘गांधी का मजाक उड़ाया गया है। अमित की वेबसाइट ‘हिपस्ट्रॉरी डॉट कॉम’ पर गांधीजी के चित्र कूलिंग ग्लास, टी-शर्ट और ओवरकोट पर दिखाया गया है।’’
जोस ने कहा कि राष्ट्रपिता के चित्रों को शराब की बोतलों और वेबसाइटों से तत्काल हटाया जाए। उन्होंने पीएम मोदी और नेतन्याहू को लिखे पत्र में कहा कि माका ब्रेवरी को गांधी के चित्र वाली शराब की बोतलों और केनों को जल्द से जल्द वापस लेने का निर्देश दिया जाए।
The use of #MahatmaGandhi image on liquor bottle by Maka Brewery by an #Israel based company has raked up a controversy https://t.co/1TPeps9KvX
— National Herald (@NH_India) June 30, 2019
महात्मा गांधी मेमोरियल फांउडेशन के अध्यक्ष ने कहा, “महात्मा, जिन्होंने शराब के इस्तेमाल और प्रचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, उन्होंने एक मौके पर कहा था कि सत्ता मिलने के बाद वह एक ही बार में देश में सभी शराब निर्माण कंपनियों और उसकी बिक्री बंद कर देंगे।” जोस ने कहा कि इस तरह के विचार रखने वाले व्यक्ति के चित्र को कंपनी शराब की बोतलों पर इस्तेमाल कर रही है जो कि शर्मनाक है।