नई दिल्ली: सूरत के सारथाना इलाके के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग में 15 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। जिस समय इस इमारत में आग लगी उस वक्त कॉम्प्लेक्स के दूसरे तरह कोचिंग क्लास चल रही थी। मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं। सूरत के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
फिलहाल खबर आ रही है बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है,दमकल विभाग की करीब 18 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीएम नरेंद्र मोदी सूरत आग हादसे पर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है.
इस भीषण अग्निकांड पर गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और इसके साथ ही पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तक्षशिला कॉम्प्लेक्स के दूसरे तल पर कोचिंग क्लास चल रहा था। जिस वक्त इमारत में आग लगी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त थे। दमकल विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल आग लगने की वजह के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। इमारत में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में लोग दहशत में आ गए और इधर उधर भागने लगे।