मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के नेता कमल हासन को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच ने अग्रिम जमानत दे दी है। हासन के गोडसे वाले बयान के बाद उनके खिलाफ हिंदू मुनानी पार्टी ने मामला दर्ज किया था।इससे पहले हासन ने कहा था कि जनसभा में उनपर हमला होने के बाद भी उन्हें कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा है। कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला हिंदू आतंकवादी बताया था।
ऐसा कहने के बाद उनकी भाजपा और हिंदू संगठनों ने काफी निंदा भी की थी। उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि राजनीति की गुणवत्ता नीचे गिरती जा रही है। मैं खतरा महसूस नहीं कर रहा हूं। हर धर्म में आतंकी होते हैं। हम ये दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं। इतिहास ये बताता है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी हैं।”वहीं गुरुवार को कमल हासन तमिलनाडु के अरावाकुरुची में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी कथित तौर पर दो अज्ञात लोगों ने मंच पर अंडे और पत्थर फेंके। हासन मंच से ऊतर गए।