सोशल मीडिया आज के समय में प्रचार का एक अच्छा माध्यम बन गया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापनों की मानों बाढ़ आ गई है।
इस समय सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव का प्रचार करने में लगी हुई हैं और इस प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, फेसबुक की एड लाइब्रेरी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी से लेकर 16 मार्च 2019 तक कुल राजनीतिक विज्ञापन 34,048 रहे। इस पर 6.88 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
यह संख्या 23 मार्च तक बढ़कर 41,514 हो गई जबकि कुल खर्च 8.38 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार 23 मार्च 2019 को समाप्त सप्ताह में भारत में फेसबुक पर राजनीति और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से जुड़े विज्ञापनों की संख्या 7,400 से अधिक बढ़ी है।