पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपये की लोन धोखाधड़ी का आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर अब अमेरिकियों को भी ठगने का आरोप लगा है. दरअसल अमेरिकी की दीवालिया कोर्ट ने चोकसी की अमेरिका स्थित कंपनी ‘सैमुएल जूलर्स’ के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. इसमें पता चला कि चोकसी की कंपनी असली हीरों की जगह ग्राहकों को लैब में बनाए गए हीरा बेचा करती थी.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस जांच में पता चला कि चोकसी ब्रिटिश वर्जिन आयलैंड में स्थित एक प्रयोगशाला में ‘गुप्त रूप से’ ये हीरे बनवाता था. फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के मालिकाना हक वाले सैमुएल जूलर्स को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गीतांजलि द्वारा जारी वचन पत्र के आधार पर दो करोड़ डॉलर (करीब 139 करोड़ रुपये) का लोन भी दिया था.
इससे पहले चोकसी के एक पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी ने भी आरोप लगाया था कि उसकी कंपनी नकली हीरों को असली बताकर बेचा करती थी. कंपनी के एक पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने कहा था, ‘नकली हीरों को ब्रैंड वैल्यू, कट्स और फर्जी सर्टिफिकेशन देकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता था. ए-ग्रेड का बताकर बेचा गया हीरा असल में सी-ग्रेड का हुआ करता था.’ उन्होंने पिछले साल ही कहा था, ‘बेशकीमती और दुलर्भ बताकर बेचा जाने वाला हीरा असल में लैब में बना होता था, जिसकी लागत बताई गई कीमत का महज 5-10 फीसदी ही हुआ करती थी.’