नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का मकसद होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, गति रुक जाए, देश थम जाए और उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर खड़ा होना है।
प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया।
मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत नमो एप के जरिये देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश आज सेना के साथ खड़ा है।
उन्होंने प्रत्येक देशवासी से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के महान यज्ञ में वे जिस भी दायित्व के साथ जुड़े हुए हैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते चलें, वे पहले से अधिक गति से काम करें।
मोदी ने कहा कि भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का एक मकसद ये भी होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, हमारी गति रुक जाए, हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर खड़ा होना है। उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे, काम करेंगे और जीतेंगे और कोई भी विकास के हमारे कार्य में बाधा नहीं डाल सकता।
उन्होंने कहा कि पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। दुनिया हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति को देख रही है। हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए। या हमारे दुश्मनो को हम पर अंगुली उठाने का मौक़ा मिल जाए।