विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के संबंध में धन शोधन (Money Laundering Case) से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज (गुरुवार) एक बार फिर से रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से पूछताछ कर रहा है। इससे पहले बुधवार को वाड्रा से करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी। दिल्ली की एक अदालत ने कुछ दिन पहले ही वाड्रा को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिये कहा था।
रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी बुधवार को सफेद टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी में रॉबर्ट के साथ मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित एजेंसी के दफ्तर के बाहर तक उनके साथ गयीं थीं। इसके बाद वाड्रा रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर उसी कार से ईडी कार्यालय से अकेले लौट गए थे। उनकी वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि वाड्रा ने सारे सवालों के जवाब दिए।