लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अयोध्या में सरगर्मियां फिर बढ़ गई हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने रविवार को ‘धर्मसभा’ का आयोजन किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ‘आशीर्वाद उत्सव’ के लिए आज अयोध्या जाएंगे। इन कार्यक्रमों को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
– शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे चार्टर्ड विमानों से अयोध्या के लिए निकले।
– दावा है कि रविवार को अयोध्या में करीब 2 लाख लोग जुटेंगे। इसमें एक लाख आरएसएस, एक लाख वीएचपी और करीब 5 हजार शिवसेना के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। 1992 में बाबरी ढांचे को ढहाए जाने के बाद अयोध्या में यह सबसे बड़ा जमावड़ा माना जा रहा है।
– छावनी में तब्दील हुई अयोध्या। अयोध्या में बड़े अफसरों की फौज तैनात हो चुकी है। 160 इंस्पेक्टर, 700 कॉन्स्टेबल सहित पीएसी की 42 कंपनियां, आरएएफ की 5 कंपनियां, एटीएस कंमाडो के अलावा ड्रोम कैमरे भी लगाए गए हैं।
– वीएचपी ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से ट्रेनों, बसों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों और टैक्सियों के जरिए लोगों को ‘धर्मसभा’ के लिए बुलाया है।
– कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। अयोध्या में धारा 144 लगाई गई है।
– आज अयोध्या में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। शहर के करीब 50 स्कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं।
– विहिप का दावा है कि ‘धर्मसभा’ में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।