हरारे: जिम्बाब्वे में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हो गई है, देश के दक्षिणपूर्व में दो बसें आपस में टकरा गईं, इस हादसे में 47 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को स्थाई अस्पताल में भर्ती कार्य गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दोनों बसों को भी काफी क्षति पहुंची है.
स्थानीय अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा है कि इस हादसे में 47 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही कई यात्री घायल भी हो गए हैं. हालाँकि उन्होंने हादसे की वजह के बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जांच चल रही है. जिम्बाब्वे के आधिकारिक न्यूज चैनल ने बताया कि एक बस मुटारे से राजधानी हरारे की ओर जा रही थी, इसकी विपरीत दिशा से आ रही बस से रूसापे शहर में जबरदस्त टक्कर हुई. एक स्थानीय अख़बार में छापा था , ‘हरारे मुटारे हाइवे’ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई है.’
जिम्बाब्वे परिवहन मंत्री बिग्गी मैत्रिजा ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘इस हादसे ने उन्हें हिला कर रख दिया है. परिवहन मंत्री के अलावा जिम्बाब्वे के अन्य शीर्ष नेताओं ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बयान दिए हैं.