मुंबई के परेल इलाके की क्रिस्टल बिल्डिंग में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. बुधवार सुबह हुए इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस 17 मंजिला इमारत के 9वें और 10वें फ्लोर पर लगी थी. क्रिस्टल टावर परेल इलाके के हिंदमाता सिनेमा के पास स्थित है.
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 फायर इंजन और 4 वॉटर टैंकर्स को भेजा गया. बिल्डिंग में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर केईएम अस्पताल पहुंचाया गया.
मुंबई फायर ब्रिगेड प्रमुख पी.एस. रहनडले ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. यह तेजी से फैली और लोग अंदर ही फंस गए.
बता दें कि जून 2018 के शुरुआत में मुंबई के ही प्रभादेवी इलाके के ब्यूमॉन्ड टावर में आग लग गई थी जो कि पांच घंटे बाद बुझाई जा सकी थी. उस वक्त 90 से ज़्यादा लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया था और कोई भी हताहत नहीं हुआ था.