तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि का निधन हो गया है. कावेरी अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शाम छह बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि डॉक्टर्स और नर्सों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन करुणानिधि को बचाया नहीं जा सका. उनके कई जरूरी अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे. वे लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे.
अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही थी. हजारों की संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर इकट्ठा हैं. समर्थक और कार्यकर्ता रो रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. करुणानिधि को ब्लड प्रेशर की समस्या के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए थे और आईसीयू में विशेष डॉक्टरों का एक पैनल उनका इलाज कर रहा था.
पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे डीएमके प्रमुख करुणानिधि भारतीय राजनीति में एक अलग ही पहचान रखते थे. एक राजनेता के साथ करुणानिधि तमिल सिनेमा जगत के एक नाटककार और पटकथा लेखक भी रहे. उनके प्रशंसक उन्हें कलाईनार कहकर बुलाते थे. इसका मतलब होता है तमिल कला का विद्वान