नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अरब सागर में 12 जून तक और बंगाल की खाड़ी में 09 तथा 10 जून को समुद्र में तेज हवाएं चलने तथा ऊंची लहरें उठने का पूर्वानुमान जारी करते हुए इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
विभाग ने शुक्रवार को बताया कि अरब सागर में कोंकण तथा गोवा तटों के आसपास 12 जून तक समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। साथ ही हवा की गति भी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसलिए उसने इन इलाकों में 12 जून तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसके अगले 48 घंटे में बांग्लादेश के तट की ओर बढऩे का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटों पर 09 और 10 जून को समुद्र में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने तथा ऊंची लहरें उठने की संभावना है। इन इलाकों में भी मछुआरों को शनिवार और रविवार को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।-एजेंसी