राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि हालिया बरसों में ईरान व तुर्की के संबंधों में व्यापक विस्तार के लिए अत्यधिक संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं और इसे दोनों बंधु व पड़ोसी राष्ट्रों के हितों के परिप्रक्ष्य में पूरी शक्ति से जारी रहना चाहिए।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने बुधवार की शाम तेहरान में तुर्की के वित्त मंत्री नीहात ज़ेबेकची से मुलाक़ात में कहा कि दोनों देशों की अनेक एेतिहासिक व सांस्कृतिक समानताएं हैं और तेहरान व अन्कारा के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में दिन प्रतिदिन विस्तार दोनों देशों और इसी तरह क्षेत्र व संसार में शांति व स्थिरता के हित में है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक, आर्थिक व सांस्कृति क्षेत्रों में ईरा व तुर्की के संबंधों में और अधिक विस्तार के लिए अपार संभावनाएं पाई जाती हैं और उनसे लाभ उठा आपसी रिश्तों को और अधिक मज़बूत बनाया जाना चाहिए।
तुर्की के वित्त मंत्री नीहात ज़ेबेकची ने इस मुलाक़ात में कहा कि उनका देश, ईरान व तुर्की के संबंधों को पहले से अधिक विस्तृत व प्रगाढ़ बनाने और रुकावटों को दूर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और उसका मानना है कि द्विपक्षीय सहयोग को अधिक मज़बूत बनाने के लिए बड़े क़दम उठाने चाहिए। ज़ेबेकची एक उच्च स्तरीय आर्थिक और व्यापारिक शिष्टमंडल के साथ ईरान की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि तुर्की, ईरान के साथ संबंध विस्तार और व्यापक सहयोग को विशेष महत्व देता है। )