Special coverage | Shadab Rizvi, Iran :- लब्बैक या हुसैन – क़ाफ़िला अलमदारे हुसैनी, हैदराबाद का कारवां अपने तब शुदा वक़्त से ज़ियारत के लिए मशहद से तेहरान जा रहा था, अचानक वक़्त ने कुछ ऐसी करवट ली,
ज़ियारत की बस का एक्सीडेंट हो गया. तस्वीरें इस ख़ौफ़नाक एक्सीडेंट को बयान कर रही है. लेकिन फिर भी मौला का करम है कि इस भयानक एक्सीडेंट में सभी ज़ायरीन महफूज़ है, एक १२ साला लड़की जिसके सर पे एक्सीडेंट के वक़्त ज़ोरदार चोट लगी जिसकी वजह से मौके पर ही सय्यद कुलसूम फातिमा रिज़वी की मौत हो गई. ५ ज़ायरीन जिनकी हालत नाज़ुक बानी हुवी है
के रिपोर्टर की मेहनत और क़ाफ़िला- अलमदारे हुसैनी, हैदराबाद ने तफ़्सीली मालूमात फ़राहम की. वह ये है : –
क़ाफ़िला अलमदारे हुसैनी, हैदराबाद ये इत्तेला दी जाती है कि हमारा कारवां जो ज़ियारत के लिए गया था उस काफिले की बस का एक्सीडेंट हुआ, अल्हम्दो लिल्लाह तमाम ज़ायरीन ख़ैरियत से हैं.
बेहद अफ़सोस के साथ ये इत्तेला दी जाती है कि १२ साल की एक लड़की जिसके सर पर चोट लगने की वजह से उसका इंतेक़ाल हो गया है . बाक़ी तमाम लोग हज़रत अब्बास अस की पनाह में हैं.
सय्यद कुलसूम फातिमा रिज़वी जो क़ाफ़िला तीन दिन पहले ज़ियारत के लिए गया था इमाम जाफ़र सादिक़ अस के रौज़े की ज़ियारत के लिए जा रहा था उस बस का एक्सीडेंट हो गया और ५ ज़ायरीन जिनकी हालत नाज़ुक है और एक १२ साल की लड़की सय्यद कुलसूम फातिमा रिज़वी का इंतेक़ाल हो गया.
हम shiaqaum.com की जानिब से सय्यद कुलसूम फातिमा रिज़वी के लिए दुआ ए मग़फ़िरत करते हैं और पस्मान्दगान के लिये दुआ करते हैं कि अल्लाह उनको सब्र जमील अता करें ताकि इस बच्ची के वालिदैन इस दर्दनाक हादसे को बर्दाश्त करने की हिम्मत कर सकें.
नोट
कुछ हैदराबाद के लोग ग़लत खबर फैला रहे हैं, मेहरबानी करके तवज्जो न दें.
इल्तेमास ए दुआ