पेरिस। इस साल 27 मई से दस जून तक होने वाले ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 22 लाख यूरो (27 लाख डॉलर) की धनराशि मिलेगी। टेनिस के इस बड़े टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इस साल लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
इसके तहत पुरूष और महिला एकल के विजेता में से प्रत्येक को 22 लाख यूरो (27 लाख डॉलर) की धनराशि दी जाएगी। इस हिसाब से इसमें एक लाख यूरो की बढ़ोतरी की जाएगी।
रोलां गैरां के निदेशक गाई फोर्गेट ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कुल पुरस्कार राशि में 39.197 मिलियन यूरो (लगभग चार करोड़ 80 लाख डॉलर) की बढ़ोतरी की जाएगी। यह पिछले वर्ष की तुलना में 30 लाख यूरो अधिक है।