रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने कहा है कि रूस और उसके घटकों पर हर प्रकार के संभावित परमाणु आक्रमण का जवाब उसके परिणामों पर ध्यान दिये बिना परमाणु हमले से दिया जायेगा।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार व्लादिमीर पुतीन ने कहा कि रूस के पास विश्व में अद्वितीय स्ट्रैटेजिक हथियार हैं और बारमबार अमेरिका को बताया जा चुका है कि इस देश की प्रक्षेपास्त्रिक प्रणाली रूस की सुरक्षा के लिए ख़तरा है परंतु वाशिंग्टन ने एकपक्षीय कार्यवाहियां की हैं।
उन्होंने बल देकर कहा कि परमाणु ख़तरों को विश्व के लिए किसी को महत्वहीन नहीं दर्शाना चाहिये बल्कि वार्ता की मेज़ पर बैठना चाहिये ताकि एक दूसरे के समन्वय से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में सोचें।
रूस के राष्ट्रपति ने बहुत से अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ इस देश की निकट सहकारिता की ओर किया और आशा जताई कि पश्चिम विशेषकर अमेरिका तर्कसंगत रवइया अपनायेगा और न्याय पर आधारित संबंधों की सोच में रहेगा। व्लादिमीर पुतीन ने इसी प्रकार कई नये आधुनिकतम सैन्य हथियारों का अनावरण भी किया।